बीपी त्रिपाठी
गोण्डा:मुजेहना विकास खण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत पूरे सिधारी के ग्राम प्रधान सूर्यपाल पाण्डेय ने खण्ड विकास अधिकारी विकास मिश्रा को शिकायती पत्र दे कर पूर्व ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव द्वारा धन निकाषी के बाद भी छोड़े गए अधूरे कार्यों की जांच करा कर कार्यवाही करने की मांग की है।
मौजूदा ग्राम प्रधान ने बताया है की वित्तीय वर्ष में उनकी ग्राम पंचायत में सामुदायिक तथा बगल में ही जूनियर हाई स्कूल का चाइल्ड फ्रेंडली शौचालय बजट निकाषी के बावजूद अधूरा पड़ा है, नये कार्य की स्वीकृति न मिलने की वजह से उसे पूरा नही कराया जा सकता है।
विद्यालय के छात्रों को अथवा ग्रामीणों की असुविधा को देखते हुए अधूरे पड़े कार्यों को पूरा कराया जाना अति आवश्यक है। उन्होंने इसकी जांच करा कर कार्यवाही की मांग की है।
खण्ड विकास अधिकारी ने बताया है की ग्राम प्रधान द्वारा शिकायती पत्र दिया गया है जिसकी जाँच कराने के बाद सम्बंधित पर कार्यवाही की जायेगी साथ ही यही भी सुनिश्चित किया जाएगा की अधूरे पड़े कार्य को भी पूरा कराया जाए।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ