रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज रेलवे स्टेशन के करीब एक 34 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
सूचना पर पहुंचे कस्बा पुलिस चौकी प्रभारी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। चौकी प्रभारी दिवाकर मिश्रा ने बताया कि मृतक की पहचान हरिओम मिश्रा 34 वर्ष पुत्र आनंद कुमार निवासी ग्राम लालपुर आईमा थाना हुजूरपुर के रूप में हुई है।
जिसका शव करनैलगंज रेलवे स्टेशन के समीप हुजूरपुर क्रॉसिंग के बगल पड़ा हुआ था। आसपास के लोगों के मुताबिक वह युवक बहुत देर तक इधर-उधर घूमता रहा।
उसके बाद अचानक गिर गया उसकी मौत हो गई। मौत के कारणों का पता नहीं चला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की स्थिति पता चलेगी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल किसी प्रकार की कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ