रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। एसडीएम ने पीएम किसान सम्मान निधि के सत्यापन कार्य में लापरवाही बरतने वाले आठ राजस्व निरीक्षकों का बेतन रोकने का निर्देश दिया है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के सत्यापन का कार्य तहसील स्तर पर एक सप्ताह से चल रहा है। जिसकी समीक्षा उपजिलाधिकारी हीरालाल ने शुक्रवार की शाम को किया।
जिसमें सत्यापन कार्य की प्रगति संतोषजनक न पाए जाने एवं उपस्थित राजस्व निरीक्षकों द्वारा समुचित उत्तर न दे पाने से राजस्व निरीक्षकों द्वारा सत्यापन कार्य में अपेक्षित रुचि न लिए जाने पर शासकीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही और उदासीनता मानते हुए एसडीएम ने 8 राजस्व निरीक्षकों का वेतन रोकने का आदेश दिया है।
उपजिलाधिकारी ने बताया कि शासकीय कार्य हित में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के शत-प्रतिशत सत्यापन होने तक राजस्व निरीक्षकों का वेतन रोका जाता है।
जिसमें भानु प्रकाश वर्मा राजस्व निरीक्षक चौरी, संजय शुक्ला राजस्व निरीक्षक धनावा, शीतला प्रसाद पांडेय राजस्व निरीक्षक परसपुर व मंगुरा बाजार, राकेश कुमार श्रीवास्तव राजस्व निरीक्षक कटरा बाजार व दुबहा बाजार, ज्ञान चंद्र पांडे प्रभारी राजस्व निरीक्षक धोबहाराय व बिरवा, पुजारी प्रसाद प्रभारी राजस्व निरीक्षक चांदपुर, तिलकराम प्रभारी राजस्व निरीक्षक बालपुर, सुजीत कुमार भारती प्रभारी राजस्व निरीक्षक करनैलगंज भभुआ के वेतन भुगतान पर रोक लगाने के आदेश दिए हैं।
एसडीएम ने बताया कि शत-प्रतिशत सत्यापन कार्य पूर्ण होने के बाद ही वेतन का भुगतान किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ