वेदव्यास त्रिपाठी
खबर प्रतापगढ़ से है जहां बच्चों में वैज्ञानिक अभिरुचि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार द्वारा शुरू की गई पहल के क्रम में सन्तोष कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में विकास खण्ड सदर में क्विज प्रतियोगिता सम्पन्न हुई ।
प्रतियोगिता में विकास खण्ड के संविलियन तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों जोगापुर, टेऊँगा, सेतापुर, कटरा मेदनीगंज, सुखपालनगर, पूरे हिरामन, शंकरगंज के बच्चों ने प्रतिभाग किया ।
प्रतिभागी बच्चों में से ही शीर्ष अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में सम्मिलित होने का अवसर मिलेगा ।
इस विज्ञान क्विज प्रतियोगिता को संपन्न कराने में प्रमुख भूमिका विकासखंड सदर के अकादमिक रिसोर्स पर्सन्स राजीव कुमार सिंह (ए०आर०पी० गणित), डॉ० योगेश प्रताप सिंह (ए०आर०पी० विज्ञान), धर्मेंद्र कुमार ओझा (ए०आर०पी० हिंदी), डॉ० नीलम सिंह (ए०आर०पी० अंग्रेजी) एवं शशांक कुमार उमर वैश्य (ए०आर०पी० सामाजिक विषय) की रही ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ