रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। गोंडा लखनऊ मार्ग के किनारे ग्राम पिपरी की बेशकीमती भूमि जिसे फर्जी तरीके से नाम दर्ज करा कर प्लाटिंग शुरू की गई थी।
एसडीएम ने उस जमीन की जांच कराकर राज्य सरकार के खाते में निहित कर दिया। जिसे अवैध कब्जोदारों से मुक्त कराने की मांग अधिवक्ता द्वारा की गई है।
तहसील के अधिवक्ता धर्मेन्द्र कुमार मिश्र ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमे कहा गया है कि विकास खंड करनैलगंज अंतर्गत ग्राम पिपरी स्थित गाटा संख्या 477 के कुछ अंश की भूमि को उप जिलामजिस्ट्रेट के न्यायालय के आदेश पर राज्य सरकार के खाते में दर्ज किया जा चुका है।
फिर भी उक्त भूमि पर लोगों ने अवैध रूप से अपना कब्जा जमा रखा है। उन्होंने राज्य सरकार के खाते में दर्ज की गई भूमि से अवैध कब्जा हटाये जाने की मांग की है।
एसडीएम हीरालाल ने बताया कि सम्बन्धित अधिकारी को प्रकरण की जांच कर निस्तारण करने का निर्देश दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ