आनंद गुप्ता
पलियाकलां-खीरी।दुधवा की मैलानी रेंज के कुकरा गढ़ा ताल के पास एक नवजात हाथी का शव वन कर्मियों को दिखाई दिया वन कर्मियों ने मामले की सूचना रेंजर शत्रुघन लाल को दी।
सूचना मिलते ही रेंजर मौके पर जा पहुंचे और सब को सुरक्षित करते हुए उच्चाधिकारियों को अवगत कराया।
सूचना मिलते ही वार्डन एसके अमरेश पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ पीके दुबे, एफडी संजय पाठक दुधवा के डिप्टी डायरेक्टर
पीके पाण्डे के साथ मौके पर जा पहुंचे।
अधिकारियों ने बताया कि जंगली हाथी का एक नवजात शिशु का शव ताल के पास मिला। जो कुछ घंटे पहले ही जन्मा हुआ था।
आसपास ताजी नार पड़ी होने से स्पष्ट हो गया कि नवजात शिशु मृत पैदा हुआ था या जन्म के कुछ ही समय बाद उसकी मौत हो गई होगी।
अधिकारियों ने कर्मचारियों को शव की निगरानी में लगा दिया। जानकारी देते हुए वार्डन एसके अमरेश ने बताया कि नवजात शिशु के शव का डाक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद बिसरा जांच के लिए भेजा जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ