रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज तहसील में तैनात एक लेखपाल आकस्मिक का निधन हो गया।
विकास खण्ड हलधरमऊ ब्लाक अंतर्गत पहाड़ापुर गांव निवासी व भारतीय इण्टर कालेज कटराबाजार के प्रिंसिपल रहे स्व.ज्वाला प्रसाद शुक्ला के तीन पुत्रों में सबसे बड़े रहे जीतेंद्र कुमार शुक्ला 54 वर्ष करनैलगंज तहसील में लेखपाल थे। लेखपाल जीतेंद्र शुक्ला गम्भीर बीमारी से पीड़ित थे, बीमारी से ग्रसित होने के बावजूद वह लगातार सरकारी कार्यों का सम्पादन करते रहे।
पिछले कुछ दिनों से ज्यादा अस्वस्थ होने की वजह से वह अपने पैतृक गांव पहाड़ापुर में रह रहे थे। इसी बीच बुधवार सुबह उनका निधन हो गया। जीतेंद्र शुक्ला के असामयिक निधन से तहसील में शोक की लहर दौड़ गई।
तहसील के अधिकारी,कर्मचारी तथा अधिवक्ताओं ने दुःख व्यक्त करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
उपजिलाधिकारी हीरालाल, तहसीलदार नरसिंह नारायन वर्मा, नायब तहसीलदार अनीस सिंह, आरआई सुजीत भारती, प्रभात कुमार, रमेश चन्द्र, रवि कुमार आदि ने दुख व्यक्त किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ