अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत कार्य कर रहे आउटसोर्सिंग संविदा कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है ।सभी कर्मी विकास भवन में पिछले कई दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं।
जानकारी के अनुसार आउटसोर्सिंग कर्मचारी एसोसिएशन संचित कालीन हड़ताल 23 सितंबर को भी जारी रहा । संविदा कर्मी उत्तर प्रदेश के बैनर तले राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के कर्मियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार एवं प्रदेश व्यापी हड़ताल में शामिल हैं । कर्मियों का कहना है कि नियुक्ति के समय एचआर पाल्सी के अंतर्गत अनुभवी एवं योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की गई थी । भर्ती के समय यह बताया गया था कि वार्षिक वेतन वृद्धि ट्रैवलिंग एलाउंस व अन्य भत्ते दिए जाएंगे, जो कि नहीं मिल रहा है । स्वास्थ्य बीमा एवं ट्रांसफर नीति लागू किया जाएगा, आप लोगों को अपने निकटतम जनपद में ट्रांसफर किया जाएगा, लेकिन आज कोई भी सुविधा नहीं लागू की गई है । दूर-दूर से लोग यहां आकर इतने कम वेतन में नौकरी कर रहे हैं, जिसमें जीवन यापन करना भी मुश्किल हो रहा है । कर्मियों ने कहा कि समुदाय अवशोषण में इतनी सैलरी नहीं मिलती है कि हम घर से 400 किलोमीटर दूर रहकर नौकरी कर सके । हमारी मांग है कि हमें वेतन वृद्धि दिया जाए । साथ ही स्थानांतरण नीति लागू कर अपने जनपद या आसपास में तैनात किया जाये। सभी संविदा कर्मियों ने मांग किया कि जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाएंगी अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार वा हड़ताल पर रहेंगे। उपायुक्त एनआरएलएम सूबेदार सिंह यादव ने बताया कि कर्मियों की हड़ताल से कार्य प्रभावित हो रहा है । हम सभी कर्मियों से अपील करते हैं कि वह कार्य न प्रभावित होने दें । शासन द्वारा उनके लिए कोई ना कोई रास्ता जरूर निकाला जाएगा ।हड़ताल में विवेक पांडे, उमेश श्रीवास्तव, अखिलेश कुमार मौर्या सहित सभी एमआर एवं कर्मचारी शामिल रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ