अखिलेश्वर तिवारी/मुकेश चौहान
25 सितंबर को ग्राम विसुनापुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा सेवा पखवाड़े के अंतर्गत निशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यकारी समिति सदस्य भाजपा नेता आशीष श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक पलटू राम द्वारा फीता काटकर स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया गया । सदर विधायक ने दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके स्वास्थ्य शिविर का औपचारिक शुभारंभ किया । सदर विधायक ने अपने संबोधन में उपस्थित जनसमूह से पंडित दीनदयाल उपाध्याय के आदर्शों पर चलकर देश को सफल बनाने की अपील की। भाजपा नेता आशीष श्रीवास्तव एवं स्वास्थ्य टीम के संयोजक विनीत श्रीवास्तव ने सदर विधायक को पुष्पगुप्त भेंट कर सम्मानित किया। निशुल्क चिकित्सा शिविर मे आसपास के एवं गांव के 300 से अधिक लोगों ने अपना चिकित्सीय परीक्षण कराया। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम आयोजक आशीष द्वारा डॉ मृदुला श्रीवास्तव डॉ मनीष श्रीवास्तव, डॉ शशांक सिंह, नेत्र सहायक, अलकाद अली एवं स्वास्थ्य टीम के संयोजक विनीत श्रीवास्तव के साथ-साथ की स्टाफ नर्स पुष्पा प्रजापति, विमल गोस्वामी, सोनाली गोस्वामी का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर सदर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गोविंद सोनकर, देहात मंडल 71 के पदाधिकारी अटल तिवारी, ऋषि राज मिश्रा, प्रेम कुमार चौधरी, कृष्ण मोहन तिवारी, नाते शुक्ला, मनोज सिंह, ओमप्रकाश तिवारी, शुभम मिश्रा, रजनीश मिश्रा, सुभाष शुक्ला, गुरु प्रसाद वर्मा, गंगा प्रसाद मिश्रा, अंजनी शुक्ला व राजू चौधरी सहित अन्य कई पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ