Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR... शिक्षक दिवस के उपलक्ष में हाउस वार बोर्ड प्रतियोगिता का आयोजन


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में शिक्षक दिवस के उपलक्ष में हाउस वार बोर्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जूनियर एवं सीनियर वर्ग के छात्र छत्राओं ने अपने-अपने हाउस में कलाकृतियां बनाकर बोर्ड सजाया ।

जानकारी के अनुसार 4 सितम्बर को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में ‘‘शिक्षक दिवस‘‘ की पूर्व संध्या पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी के नेतृत्व में एवं अध्यापक अध्यापिकाओं की संरक्षता में आजाद हाउस, गॉधी हाउस, सुभाष हाउस एवं टैगोर हाउस के छात्र-छात्राओं द्वारा हाउस बोर्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में प्राइमरी ग्रुप एवं सीनियर ग्रुप के सभी छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों के लिए सुन्दर-सुन्दर कलाकृतियों के द्वारा अपने-अपने हाउसों के बोर्ड को सजाया। प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने प्रतिभाग कर रहे छात्र-छात्राओं को बताया कि आप सभी अपने हाउस बोर्ड के द्वारा अपनी विद्यालय के शिक्षक को कितना आकर्षित कर सकते है। उन्होंने कहा कि जिस तरह गीली मिट्टी को कुम्हार सुन्दर घड़े का आकार देता है ठीक वैसे ही बच्चे को शिक्षक अच्छा इंसान बनाता है। माता-पिता के अलावा बच्चा सबसे अधिक समय अपने शिक्षकों के साथ ही गुजारता है, यही वजह है कि शिक्षक बच्चों के व्यक्तित्व पर गहरा प्रभाव छोड़ते है। हाउस बोर्ड प्रतियोगिता के आयोजन में प्राइमरी ग्रुप से आजाद हाउस की अर्चना श्रीवास्तव की संरक्षण में नीलम श्रीवास्तव, प्रियंका शुक्ला, रेशु तिवारी एवं कप्तान श्रृयांश सिंह, गॉधी हाउस की नेहा श्रीवास्तव की संरक्षण में रूबी त्रिपाठी, अभिषेक त्रिपाठी तथा कप्तान आयुशी पाण्डेय, सुभाष हाउस की लता श्रीवास्तव की संरक्षण में उर्वशी शुक्ला, दिव्या पाण्डेय एवं कप्तान प्रांजल सिंह तथा टैगोर हाउस की पूनम चौहान की संरक्षण में किरन मिश्रा, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव तथा कप्तान आराध्या श्रीवास्तव नें अपने-अपने हाउस के छात्र-छात्राओं द्वारा हाउस बोर्ड को सजाया। प्रतियोगिता में सुभाष हाउस प्रथम, टैगोर हाउस द्धितीय, गॉधी हाउस तृतीय एवं आजाद हाउस ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। सीनियर ग्रुप से आजाद हाउस के एम0एस0 पाण्डेय के संरक्षण में वली आलम, अनिल तिवारी कप्तान प्रियंका मोदनवाल, उप कप्तान फैजा खान, गॉधी हाउस से अभिषेक जायसवाल, मुकेश गुप्ता तथा के0एम0 पाण्डेय के संरक्षण में कप्तान देवांशी सिंह, उप कप्तान कृष्णा सिंह, सुभाष हाउस के मेराज अहमद, कपिल निषाद एवं शिवा उपाध्याय तथा कप्तान नुजहत फातिमा, उप कप्तान कुदेशिया खान तथा टैगोर हाउस के आकृष्ट शुक्ला, डी0डी0 पाण्डेय, रोहित तिवारी, संदीप यादव के संरक्षण में कप्तान आरूषी शुक्ला, उप कप्तान फरहत फातिमा ने अपने-अपने हाउस के छात्र-छात्राओं के द्वारा अपने हाउस बोर्ड को बड़े ही सुन्दर एवं मनमोहक कलाकृति द्वारा सुसज्जित किया। गॉधी हाउस प्रथम, टैगोर हाउस द्धितीय, आजाद हाउस तृतीय तथा सुभाष हाउस ने चर्तुथ स्थान प्राप्त किया। प्रबन्ध निदेशक डा0 तिवारी ने हाउस बोर्ड प्रतियोगिता का निरीक्षण स्वयं जाकर किया तथा सभी हाउस बोर्डो का फोटो एवं वीडियो लिया । साथ ही सभी छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया । तत्पश्चात् उप प्रधानाचार्य आशुतोष मिश्रा एवं पुस्तकालयाध्यक्ष अशोक शुक्ला ने उसका मूल्यांकन किया, जिसमें प्रथम, द्धितीय, तृतीय व चतुर्थ स्थान घोषित किया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य प्रधानाचार्या आशुतोष मिश्रा, संतोष श्रीवास्तव, शिखा पाण्डेय, राघवेन्द्र त्रिपाठी (एक्टीविटी इंचार्ज), सहित समस्त अध्यापक अध्यापिकाएँ तथाा प्रतिभागी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे