अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 03 सितंबर को समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष परशु राम वर्मा ने मोहल्ला गदुरहवा में स्थित बाबा हुरमत शाह की दरगाह पर हाजरी दी । जिला अध्यक्ष के साथ वरिष्ट समाज सेवी व प्रत्याशी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बलरामपुर मोहम्मद अरशद अलीग अपने तमाम साथियों के साथ मौजूद रहे । इस दौरान दरगाह शरीफ में बाबा रफीक शाह वारसी ने जिला अध्यक्ष परशुराम वर्मा, मोहम्मद अरशद अलीग, विधानसभा अध्यक्ष विजय भाई, व उनके तमाम साथियों को साफा पहना कर स्वागत किया । इस दौरान डॉक्टर आफताब आलम खां, मोहम्मद रईस राईनी, मोहम्मद अकरम खां, मोहम्मद अनीस खां, लाड़ले खां, कय्यूम, मोहम्मद अफजाल अलीग, मोहम्मद अशरफ राजा, सोनू कुमार, गुलाम मोहम्मद व प्रशांत सहित तमाम साथी मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ