अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के थाना गैडास बुजुर्ग क्षेत्र में ग्राम लालागांव इटई रामपुर निवासी भोला उर्फ भगवान दास घर से चारों धाम यात्रा के लिए 10 सितंबर को बस द्वारा अपने धर्म पत्नी के साथ व अन्य क्षेत्रीय लोगों के साथ मिलकर निकले थे । 11 सितंबर को रास्ते में फैजाबाद प्रयागराज मार्ग पर भारत कुंड के पास थोड़ी देर के लिए बस रुकी और वह पान खाने के लिए नीचे उतर गए । काफी देर तक वापस ना आने पर बस पर सवार लोग तथा पंडा उन्हें ढूंढने लगे, परन्तु कहीं पता नहीं चला । घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को भी दी गई । साथ ही घर से परिजन व रिश्तेदार भी ढूंढने के लिए भरतकुंड पहुंचे, तमाम प्रयास के बावजूद भी भोला का पता नहीं चल सका ।
भोला के बड़े पुत्र दिलीप जयसवाल ने बताया कि उनके पिता काफी सीधे साधे हैं । अधिक दुनियादारी से उन्हें कुछ लेना देना नहीं है उनका गायब होना आश्चर्यचकित करने वाली घटना है । उन्होंने अयोध्या जिले के थाना पूरे कलंदर मे गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करा दी है । उन्होंने क्षेत्र वासियों से अपील किया है कि यदि उनके पिता की सूचना किसी को भी मिलती है, तो कृपा करके थाना पूरे कलंदर (अयोध्या) अथवा उनके मोबाइल नंबर 9221265427 या 9919662556 पर अवश्य देकर उनकी मदद करें । भोला की उम्र लगभग 60 साल है, रंग सांवला, शरीर सामान्य तथा लंबाई लगभग 5 फुट 6 इंच है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ