अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एमएलके पीजी कॉलेज मे वनस्पति विज्ञान विभाग एमएससी की छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर सोमवार को देर शाम सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान एम एस सी थर्ड सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने अपने प्रस्तुतियों से सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।
जानकारी के अनुसार 5 सितंबर की शाम शिक्षक दिवस के उपलक्ष में एमएससी वनस्पति विज्ञान तृतीय सेमेस्टर के छात्र छात्राओं द्वारा आयोजित सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पाण्डेय व विशेष आमंत्रित अतिथि प्रो0 जी पी तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर तथा मां सरस्वती व डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके किया। छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पांडे ने डॉ राधाकृष्णन के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जीवन दर्शन शिक्षकों के लिए प्रेरणादायी है। प्रो0 जी पी तिवारी ने शिक्षा के मूल्यों को स्वयं में समाहित करने पर बल दिया। डॉ राजीव रंजन ने आधुनिक शिक्षा प्रणाली एवं शिक्षक की भूमिका पर विस्तृत चर्चा की। शुभी सिंह ने शिक्षक दिवस के अवसर पर कहा कि शिक्षक हमें साहस प्रदान करते हैं जिससे हम कठिन से कठिन कार्यों को सुगमता से कर पाते हैं। इसी क्रम में छात्र प्रियांश द्विवेदी ने शिक्षक दिवस के इतिहास एवं महत्व पर अपना व्यक्तव दिया। कार्यक्रम का संचालन छात्रा नुजरा परवीन व सगुन श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर डॉक्टर मोहम्मद अकमल, डॉक्टर शिव महेंद्र सिंह ,राहुल कुमार, राहुल यादव, श्रवण कुमार, विपिन तिवारी, राशि सिंह व सौम्या शुक्ल सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ