Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...मण्डलीय वालीबाल प्रतियोगिता सम्पन्न


अखिलेश्वर तिवारी/केके सरोज 
जनपद बलरामपुर मे मोहम्मद उस्मानी इ०का० उतरौला के परिसर में सोमवार को मण्डलीय वालीबाल प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक गोविन्द राम, प्रधानाचार्य डा०चंदन पाण्डेय व अबुल हाशिम खांन ने मां वाग्देवी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया।


12 सितंबर को उतरौला के उस्मानी इंटर कॉलेज मे आयोजित मण्डलीय वालीवाल प्रतियोगिता में गोण्डा, बलरामपुर व बहराइच जिले की टीम ने प्रतिभाग किया। प्रथम मैच गोण्डा व बहराइच के मध्य खेला गया, जिसमें गोण्डा की टीम ने बहराइच को सीधे दो सेटों में पराजित कर दिया। फाइनल मैच गोण्डा एवं बलरामपुर के बीच खेला गया, जिसमें गोण्डा की टीम ने बलरामपुर की टीम को सीधे दो सेटों में पराजित करके मण्डलीय वालीबाल प्रतियोगिता में विजयश्री हासिल की। विजेता टीम एवं प्रतिभागियों को जिला विद्यालय निरीक्षक गोविन्द राम द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डीआईओएस गोविन्द राम ने कहा कि खेलकूद हमारे जीवन में उत्साह व उमंग का संचार करते हैं। इस तरह की प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों की प्रतिभा निखरती है। किसी भी खेल में एक टीम जीतती है और दूसरी टीम हारती है। इसके बारें में खिलाड़ियों को विशेष चिन्ता नही करनी चाहिए, अपितु अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहिए। भविष्य बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए तैयारी करना चाहिए। उन्होंने सभी प्रतिभागियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रतियोगिता को सफल बनाने में बलरामपुर के जिला क्रीड़ा सचिव सईद अहमद, बहराइच के क्रीड़ा सचिव रामपाल यादव, अबुल काजिम खां,मदन लाल, नवीन पाल, अर्पण पाण्डेय,मोहम्मद सुहैल, नसीम अहमद, पंकज पाण्डेय, विनय गौतम, भरत पाण्डेय, सांगा तोमर, मोहिउद्दीन अहमद,अजय चौधरी, विजयानंद सिंह, अब्दुर्रहमान सिद्दीकी, हसन कुरैशी एवं मधुसूदन चौबे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रतियोगिता के आयोजक मोहम्मद उस्मानी इ०का०उतरौला के प्रधानाचार्य अबुल हाशिम खांन ने आए हुए अतिथियों को शाल व स्मृतिचिन्ह भेंटकर सम्मानित किया तथा उनके प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक, कर्मचारी एवं प्रतिभागी तथा भारी संख्या में विद्यालय के छात्र मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे