अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह के प्रथम आगमन पर रविवार को हरिहरगंज बाजार में भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया।
जानकारी के अनुसार 4 सितंबर को भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह का जनपद में प्रथम आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया । भाजपा जिला प्रभारी त्रयंबक तिवारी, जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष पूर्व सांसद श्रावस्ती दद्दन मिश्रा, सदर विधायक पल्टूराम, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल, उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश सिंह, चन्द्र प्रकाश सिंह गुड्डू, अनूप चंद्र गुप्ता, डॉ अजय सिंह पिंकू, जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह, मीडिया सह प्रभारी संदीप उपाध्याय व गोविन्द सोनकर सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुके व स्मृति चिन्ह् देकर स्वागत किया । भाजपा संगठन महामंत्री ने तुलसीपुर पहुँच कर आदि शक्ति मां पाटेश्वरी देवी का दर्शन वह पूजन अर्चन करके मां का आशीर्वाद प्राप्त किया । उन्होंने मंदिर के महंत मिथिलेश नाथ योगी से भेंट कर आशीर्वाद लिया तथा अव्यवस्थाओं पर चर्चा किया । भाजपा नेता, समाज सेवी डॉ धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने धर्मपाल जी का स्मृति चित्र व अंग वस्त्र भेट कर स्वागत किया। इसके पश्चात अटल भवन भाजपा कार्यालय में जिला पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्ष, विधानसभा संयोजक, जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं, पूर्व जनप्रतिनिधियों से बैठक कर पार्टी के आगामी कार्यक्रमों व संगठनात्मक विषयों को लेकर चर्चा की ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ