अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के एम एल के पी जी कॉलेज सभागार में शनिवार को टेबलेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान महाविद्यालय से वर्ष 2022 में परास्नातक उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरण किया गया।
विदित हो उत्तर प्रदेश के छात्र-छात्राओं को डिजिटल रूप से सशक्त करने के लिए टेबलेट वितरण किया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि सदर विधायक पलटू राम,कार्यक्रम अध्यक्ष प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पाण्डेय,अपर जिलाधिकारी राम अभिलाख,एस डी एम राजेन्द्र बहादुर, डीआईओएस रामगोविंद व मुख्य नियंता प्रो0 पी के सिंह ने दीप प्रज्वलित एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया।
मुख्य अतिथि विधायक ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश के युवाओं को डिजिटली सशक्तिकरण के लिए उत्तर प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। किसी भी राष्ट्र की उन्नति वहाँ के युवाओं पर निर्भर होती है। प्राचार्य प्रोफेसर पाण्डेय ने सभी का स्वागत करते हुए छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का सफल संचालन महाविद्यालय के एसोसिएट एन सी सी अधिकारी लेफ्टिनेंट(डॉ) देवेन्द्र कुमार चौहान ने किया। टेबलेट वितरण टीम के नोडल अधिकारी डॉ सतगुर प्रसाद व सहायक नोडल अधिकारी डॉ सुनील शुक्ल ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान 19 स्मार्टफोन व 444 टेबलेट वितरित किये गए।
इस अवसर पर प्रो0 राघवेंद्र सिंह,प्रो0 एस पी मिश्र, डॉ डी के मौर्य, डॉ राजीव रंजन, डॉ आलोक शुक्ल,भानु सिंह,संतोष तिवारी व प्रियांश पाण्डेय आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ