अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में शिक्षक दिवस के पूर्व दिवस पर शनिवार को ग्रीटिंग बनाने की प्रतियोगिता आयोजित की गई ।
जानकारी के अनुसार 3 सितम्बर को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में ‘‘शिक्षक दिवस‘‘ की पूर्व संध्या पर प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी के नेतृत्व में एवं अध्यापक अध्यापिकाओं की संरक्षता में आजाद हाउस, गॉधी हाउस, सुभाष हाउस एवं टैगोर हाउस के छात्र-छात्राओं द्वारा ग्रीटिंग कार्ड बनाने की कार्यशाला का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने सभी छात्र-छात्राओं को बताया कि हम सभी के जीवन में सफलता के पीछे एक शिक्षक का ही हाथ होता है जो हमारे शिष्य काल में हमें सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते है। माता-पिता के बाद शिक्षक की हमारे जीवन में अहम महत्व रखते है। वे हमें सही एवं गलत के बीच का फर्क बताते है। प्रत्येक वर्ष शिक्षक दिवस को 5 सितंबर को आता है। इस दिन पूरे भारत के शिक्षकों की मेहनत एवं उनकी शिक्षण शैलियों को समर्पित किया जाता है जो अपने विद्यार्थियों को सफल बनाने के लिए मेहनत करते है। साथ-साथ हमारे विद्यालय के सभी शिक्षक छात्र-छात्राओं को यह भी बताते है कि अपने-अपने कक्षाओं की साफ-सफाई, सजावट एवं विद्यालय के अनुशासन तथा नियमों का उचित रूप से पालन करें। ग्रीटिंग कार्ड के आयोजन में प्राइमरी ग्रुप से आजाद हाउस की अर्चना श्रीवास्तव गॉधी हाउस की नेहा श्रीवास्तव सुभाष हाउस की लता श्रीवास्तव तथा टैगोर हाउस की पूनम चौहान नें अपने-अपने हाउस के बच्चों में मोहनी तिवारी, सक्षम सिंह, मेधावी सिंह, मरियम, शान्तनु, विराट, तनमय, सौम्या, श्रृष्टि, आव्या, आराध्या, प्रांजल, वीरा, जान्हवी, हिफजा, रिद्धी, आकर्ष, यशी, अवनी, मधुकर, ख्याति, अर्थव, अनन्या, प्रांजल, श्लोक, साहवी, नैना, सिदरा, कौशिक, सुधा एवं आदित्य नरायन नें ग्रीटिंग कार्ड कार्यशाला में प्रतिभाग किया। इसी क्रम में सीनियर गु्रप से आजाद हाउस के एम0एस0 पाण्डेय, गॉधी हाउस अभिषेक जायसवाल, सुभाष हाउस मेराज अहमद, टैगोर हाउस आर्किष्ट शुक्ला ने अपने-अपने हाउस के बच्चों में गरिमा चौधरी, इलमा मन्नान, दिशा श्रीवास्तव, शिवेन्द्र, अतुलेश, अंशिका, फरहत, फैजा, अभिषेक, अंश, दर्शिका, कृष्णा, आन्या, अपूर्वा सादमा, आरोही आदि छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने ग्रीटिंग कार्ड की कार्यशाला में स्वयं जाकर उसका निरीक्षण किया तथा जिन-जिन हाउस के बच्चों ने सुन्दर-सुन्दर ग्रीटिंग कार्ड बनाया था उन सभी का फोटो एवं वीडियो लिया तथा सभी छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया तथा उनको बताया कि गुरू का महत्व आपके जीवन आपके उन्नति के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस ग्रीटिंग कार्ड को आप सभी लोग अपने-अपने शिक्षकों को शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रदान करें। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य प्रधानाचार्या आशुतोष मिश्रा, संतोष श्रीवास्तव, शिखा पाण्डेय, राघवेन्द्र त्रिपाठी (एक्टीविटी इंचार्ज), सहित समस्त अध्यापक अध्यापिकाएँ उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ