Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...डॉ राजीव रंजन के प्रयास से बृहद शोध परियोजना को मिली मंजूरी


अखिलेश्वर तिवारी
 जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एमएलके पीजी कॉलेज में बॉटनी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राजीव रंजन की अथक मेहनत व परिश्रम रंग लाई और शासन की संस्था काउंसिल आफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (सीएसटी) द्वारा उनके द्वारा प्रस्तुत की गई वृहद शोध परियोजना को मंजूरी मिल गई । मंजूरी मिलने के बाद शासन द्वारा 11 लाख 24 हजार रुपए का अनुदान शोध कार्यों के लिए प्रदान किया गया ।

एमएलके पीजी कॉलेज वनस्पति विज्ञान के विभागाध्यक्ष असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ राजीव रंजन ने 2 सितंबर को बताया कि अत्यंत हर्ष का विषय है कि उनके अथक परिश्रम से एमएलके पीजी कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग की बृहद शोध परियोजना रिसोर्सेज ऑफ टिम्बर इल्डिंग प्लांट इन बलरामपुर एरिया आफ तराई रीजन इन उत्तर प्रदेश एंड देयर एनाटॉमिकल प्रॉपर्टीज एंड यूजेस (उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्र में बसे बलरामपुर जिले में बेशकीमती सदुपयोगी लकड़ियों के उत्पाद तथा उपयोग) पर शोध कार्य के लिए को सी एस टी "काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी" ने प्रसन्नता पूर्वक स्वीकृति प्रदान की है। आर्थिक सहायता के रूप में वृहद परियोजना की पूर्णता हेतु परिषद ने 1124000 रूपये अनुदानित किए हैं । यह परियोजना बलरामपुर के तराई अंचल के वन क्षेत्र में पाए जाने वाले ऐसे वृक्षों की पहचान कराएगी, जिनसे बहुमूल्य इमारती लकड़ियां प्राप्त होती हैं। शोध परियोजना के अंतर्गत तराई अंचल के वन क्षेत्र का विस्तृत सर्वेक्षण करके इमारती लकड़िया उत्पन्न करने वाले वृक्षों की संरचना, उनके रखरखाव और वाणिज्यिक उपयोगिता के साथ वैज्ञानिक उपलब्धि को रेखांकित किया जाएगा। इस परियोजना के पूर्ण होने पर ना केवल वैज्ञानिक क्षेत्र में अनुसंधान को बढ़ावा मिलेगा अपितु इमारती लकड़ियों के विषय में अनजान क्षेत्रीय जनता को उपयोगी जानकारी भी प्राप्त होगी। यह परियोजना इस क्षेत्र के इमारती लकड़ी उत्पादक वृक्षों की जानकारी से लोगों को अत्यंत लाभ पहुंचाएगी । इसके लिए डॉ राजीव रंजन कृत् संकल्पित हैं। डॉ राजीव रंजन के इस परियोजना की स्वीकृत से महाविद्यालय परिवार अत्यंत हर्षित है और कामना करता है कि वह इसे पूर्ण कर महाविद्यालय के गौरव में वृद्धि करें। डॉ राजीव रंजन के इस महत्वपूर्ण बृहद शोध परियोजना की स्वीकृत प्राप्त होने पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पांडे ने प्रसन्नता व्यक्तत करते हुए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। इसके अलावा महाविद्यालय के तमाम शिक्षकों तथा शोधार्थियों द्वारा बधाई व शुभकामनाएंं दी जा रही हैं । जिले के तमाम गणमान्य व्यक्तियों द्वारा भी इस उपलब्धि केेेेेे लिए डॉ राजीव रंजन को बधाई दी गई है । क्राइम जंक्शन परिवार ने भी महत्वपूर्ण शोध कार्य परियोजना दिलानेेेे के लिए डॉक्टर राजीव रंजन को शुभकामना दिया है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे