Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...गाजे-बाजे के साथ निकला गणेश प्रतिमा विसर्जन शोभा यात्रा


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में गणेश उत्सव बड़े श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया गया । जिले भर में पूजा पंडालों में स्थापित विघ्नहर्ता की भक्तों ने मनोकामना के लिए मंत्रोच्चारण के बीच पूजा अर्चना की । रविवार को श्री गणपति महोत्सव समन्वय समिति की देखरेख में विसर्जन शोभा यात्रा निकाला गया । मुख्य अतिथि गेल्हापुर आश्रम के महंत बृजा नन्द महाराज व अविनाश शुक्ला कमलेश त्रिपाठी, अमरीश तुलसीश दुबे, अमरीश शुक्ल, रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक, विजय गुप्ता, मंजू तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर शोभा यात्रा को रवाना किया । शोभायात्रा में जलपान के लिए पूर्व नगरपालिका चेयरमैन इसरत जमाल के निर्देशन में जावेद फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने प्यााऊ लगा कर मिष्ठान के साथ श्रद्धालुओंं को जलपान कराया ।



जानकारी के अनुसार 4 सितंबर को नगर के विभिन्न स्थानों पर रखे गए गणेश प्रतिमा के विसर्जन की शोभायात्रा गाजे-बजे के साथ निकाली गई । गणेश प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा में गणपति बप्पा मोरिया बजने वाले भक्ति व देशभक्ति गीतों का अनोख संगम देखने को मिला । श्री गणपति समिति के जिलाध्यक्ष अविनाश मिश्र के आह्ववान पर नगर क्षेत्र की सभी मूर्तिया नगर के मुख्य वीर विनय चौराहे पर एकत्र हुई, जहां से भगवान गणेश प्रतिमा का विसर्जन शोभा यात्र निकाला गया । प्रतिमाओं के साथ चल रहे डीजे पर बज रहे भक्ति व देश भक्ति गीतों ने पूरा वातावरण मंत्र मुग्ध कर दिया । गीतों की धुन पर श्रद्धालु नाचते गाते झूमते गणपति बप्पा के विदाई समारोह में शमिल हुए ।वीर विनय चौराहे से निकालकर शोभा यात्रा सराय फटाक, चौक बाजार, गर्ल्स इंटर कॉलेज चौराहा, टेढ़ी बाजार, बड़ापुल चौराहा, मेजर चौराहा, डिग्री कॉलेज से होते हुए सिसई ग्राम में राप्ती नदी के घाट पर पहुंचा, जहां विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया । शोभायात्रा में प्रदेश महामंत्री अखिल भारतीय मानव कल्याण सेवा समिति बलरामपुर श्याम कुमार कसौधन, भाजपा नेत्री मंजू तिवारी, विजय गुप्ता, तुलसीश दुबे, राघवेंद्र कांन्त सिंह मंटू, मनीष तिवारी, डी के पांडेय, सौरभ शुक्ला, बंटी साहू, हेमंत मिश्रा हेमू, राहुल मिश्रा,आंचल गुप्ता कमलापुरी, सतवीर सिंह, सनी मोदनवाल, सुनील गुप्ता कमलापुरी, विजय कश्यप, सोनू साहू मौजूद रहे । गणेश विसर्जन शोभा यात्र मे पूर्व नगरपालिका चेयरमैन इशरत जमाल के जावेद हसन फाउंडेशन द्वारा आए हुए श्रद्धालुओ को प्याऊ स्टाल लगाकर पानी एवं मिठाई का वितरण किया गया । इस अवसर पर शफीउल्ला खान, करीम खान, सीम खान, माधव कश्यप सभासद, शानू खान सभासद, विकास दुबे पूर्व सभासद, इक़बाल फहीम, सलमान राइनी, प्रशांत जायसवाल, इमरान खान, अब्दुल ख़ालिक़ व मक़बूल चच्चा सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे । शोभायात्रा में बड़ी संख्या में बच्चे, पुरुष व महिला शामिल हुए ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे