जनपद बलरामपुर की स्वयंसेवी संस्था उज्जवला सेवा संस्थान ने सोमवार को देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के उपलक्ष में शिक्षकों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया ।
जानकारी के अनुसार 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर उज्जवला सेवा संस्थान द्वारा पायनियर पब्लिक स्कूल में गुरुजनों के सम्मान के लिए समारोह का आयोजन किया गया । सम्मान समारोह में पायनियर पब्लिक के प्रबंध निदेशक डॉक्टर एमपी तिवारी एवं उनके साथ अन्य गुरुजनों का महिला अध्यापिकाओं का तिलक लगाकर माला पहनाया गया । साथ ही अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इस मौके पर संस्था की अध्यक्षा मंजू तिवारी ने कहा कि हम सभी जनों को गुरुजनों का हमेशा सम्मान करना चाहिए, क्योंकि इस अंधेरे जीवन में गुरुजनों के माध्यम से ही उजाला आता है । यह हमारे जीवन को रोशन करने के लिए हमें सोने की तरह अग्नि में तपा कर एक सुंदर आभूषण की तरह निकालते हैं । उन्होंने अपील किया कि हम सभी सदैव अपने गुरुजनों का सम्मान करें । इस मौके पर संस्था की पदाधिकारी सपना शुक्ला, कलावती तिवारी, आकाश पांडे, डीएन तिवारी, ममता तिवारी, सचिन त्रिवेदी व रामू यादव सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ