अखिलेश्वर तिवारी/आलोक गुप्ता
जनपद बलरामपुर उतरौला तहसील परिसर में 24 सितंबर को अव्यवस्थाओं तथा बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर अधिवक्ताओं ने मुख्य गेट पर ताला भर का विरोध प्रदर्शन किया । उप जिलाधिकारी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी के आश्वासन पर आंदोलन समाप्त किया गया ।
जानकारी के अनुसार तहसील उतरौला परिसर में अव्यवस्थाओं का बोलबाला है, जिसके चलते वादकारिओ के रूप में चोर उचक्के भी तहसील परिसर में घूमते रहते हैं और मौका मिलते ही अपना हाथ साफ कर देते हैं। बार एसोसिएशन उतरौला के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुस्तफा हुसैन ने बताया की बीते कुछ दिनों पहले तहसील परिसर में किसी चोर उचक्के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया जिसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई । पुलिस की निष्क्रिय कार्यशैली के चलते तहसील परिसर में पुनः चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता से नाराज अधिवक्ताओं ने तहसील के मुख्य गेट पर ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी संतोष कुमार ओझा, प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह व कस्बा चौकी इंचार्ज गुरसेन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जल्द ही चोरी की घटना का पर्दाफाश करने का आश्वासन अधिवक्ताओं को दिया। आश्वासन के बाद नाराज अधिवक्ताओं द्वारा गेट का ताला खोला गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ