Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR:अलंकरण समारोह का आयोजन


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में शुक्रवार को छात्र-छात्राओं का अलंकरण समारोह आयोजित किया गया । 

मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ एम पी तिवारी ने चुने गए छात्र छात्राओं को शपथ ग्रहण कराया ।



जानकारी के अनुसार 2 सितम्बर को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में ‘‘छात्र-छात्राओं के लिए अंलकरण समारोह‘ का आयोजन किया गया। 

विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने माँ सरस्वती का माल्यापर्ण व द्धीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारंभ किया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी के नेतृत्व में अंलकरण समारोह सम्पन्न हुआ । 

प्रबंध निदेशक डॉ तिवारी ने बताया कि इस समारोह के अर्न्तगत सभी विद्यार्थियों को चार भवनों में विभाजित कर दिया जाता है। 

सभी भवनों का नाम महापुरूषों के नाम से रखा जाता है, जिसमें आजाद भवन, गॉधी भवन, सुभाष भवन व टैगोर भवन का नाम दिया जाता है। 

यह इसलिए किया जाता है कि महापुरूषों के बताये हुए आदर्शों पर सभी छात्र छात्रायें चलें। इसके अतिरिक्त छात्र छात्राओं में प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत हो तथा उनके अन्दर विद्यालय परिसर में अनुशासन एवं प्रबन्धकीय व्यवस्था को सुदृढ़ व सुव्यवस्थित करना सीखें, जिससे उनका जीवन आगे चलकर सुखमय हो सके। 

विद्यालय के सभी भवनों के हेड ब्वाय व हेड गर्ल तथा सहायक हेड ब्वाय व हेड गर्ल चुनने के लिए कप्तान, उप कप्तान तथा दो-दो नायक चुने गये। 

आजाद हाउस के प्रियंका मोदनवाल (कप्तान), फैजा खान (उप कप्तान), माशू श्रीवास्तव (नायक प्रथम), मान्या श्रीवास्तव (नायक द्वितीय), गॉधी हाउस के देवांशी सिंह (कप्तान), कृष्णा सिंह (उप कप्तान), अंशिका द्धिवेदी (नायक प्रथम), आकृति श्रीवास्तव (नायक द्वितीय), सुभाष हाउस के नुजहत फातिमा (कप्तान), कुदेशिया खान (उप कप्तान), अंशिका श्रीवास्तव (नायक प्रथम), परिधि मिश्रा (नायक द्वितीय), टैगोर हाउस के आरूसी शुक्ला (कप्तान), फरहत फातिमा (उप कप्तान), प्रतिभा शुक्ला (नायक प्रथम), जितेन्द्र वर्मा (नायक द्वितीय) के रूप में चुनी गयी। 

जिसमें हेड ब्वाय हेड गर्ल के रूप में रूद्र प्रताप सिंह एवं प्रियांसी त्रिपाठी को चुना गया तथा सहायक हेड ब्वाय ईशान पाण्डेय तथा सहायक हेड गर्ल ओजस्वी श्रीवास्तव को चुना गया। 

तत्पश्चात् चुने गये हेड ब्वाय हेड गर्ल तथा सहायक हेड ब्वाय हेड गर्ल एवं सभी सदनों के कप्तान, उप कप्तान तथा सदनों के नायकों को उनके सदन का शीर्षा बेल्ट पहनाया एवं बैज लगाकर उनका सम्मान किया एवं शपथ ग्रहण करवाया गया।



 विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 तिवारी ने बताया कि सीनियर प्रीफेक्ट ब्वाय एवं गर्ल तथा सहायक प्रीफेक्ट ब्वाय एवं गर्ल को भी प्रशासनिक एवं अनुशासनात्मक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए प्रीफेक्ट ब्वाय एवं प्रीफेक्ट गर्ल चुना जाता है। 

सहायक प्रीफेक्ट ब्वाय के रूप में आकाश त्रिवेदी, सौर्य शुक्ला, अर्चित सिंह, दीपेन्द्र, पियूष, अजीमुद्दीन तथा विशेष प्रताप के नेतृत्व में सीनियर प्रीफेक्ट ब्वाय में सौरभ शुक्ला को चुना गया। 

सहायक प्रीफेक्ट गर्ल में रितिका सिंह, उर्वशी पाण्डेय, महक श्रीवास्तव, अजंली तिवारी, खुशी शुक्ला, आकृति मिश्रा एवं अनुजा पाण्डेय के नेतृत्व में सीनियर प्रीफेक्ट गर्ल में तनिष्का कशौंधन चुनी गयीं। डा0 तिवारी ने बताया कि क्रीडा के क्षेत्र में विद्यालय के छात्र छात्राओं में कप्तान भी चुने जाते है। 

 आराध्या श्रीवास्तव, उमेश चौधरी, महेश देव, हर्ष सिंह, राहुल चौहान, हेमन्त रावत, अंकित चौहान, अमर पासवान, ओमकार पासवान, विवेक गौतम, देवेश सिंह, तबिस अंसारी, अंश श्रीवास्तव, हर्ष पटेल एवं कृष्णा पासवान को हॉकी के क्षेत्र में कप्तान घोषित किया गया। 

उन्होने ने बताया कि चुने गये छात्र छात्राओं के द्वारा तथा प्रबन्ध समिति के सदस्यों में सीनियर ग्रुुप के उप प्रधानाचार्य आशुतोष मिश्रा, सन्तोष श्रीवास्तव एवं प्राइमरी ग्रुप के उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय, राघवेन्द्र त्रिपाठी (एक्टीविटी इंचार्ज), सहित सभी अध्यापक अध्यापिकाएँ छुट्टी के बाद सभी छात्र छात्राओं को विद्यालय से घर तक सुव्यवस्थित ढंग से जाने के लिए विद्यालय के गेट से हाइवे एवं एम0एल0के0 डिग्री कॉलेज तक प्रतिदिन विद्यालय के समस्त अध्यापक अध्यापिकायें अपनी-अपनी अहम भूमिका निभाते है। 

मुख्य अतिथि डा0 एमपी तिवारी ने विद्यालय के प्रबन्ध समिति के अन्तर्गत सभी छात्र छात्राओं द्वारा चुने गये सभी पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण किय कि "हम सभी छात्र छात्रायें विद्यालय के अनुशासन एवं दायित्व का समयानुसार पहुँचकर निर्वहन करेंगे तथा यदि कोई त्रुटियां किसी छात्र छात्रा के द्वारा पाया जायेगा तो उसको प्रबन्ध समिति को अविलम्ब सूचित कर निष्तारण किया जायेगा ताकि विद्यालय के सभी छात्र छात्रायें विद्यालय द्वारा बनाये गये नियमों का पालन करें"। 

इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य प्रधानाचार्या आशुतोष मिश्रा, संतोष श्रीवास्तव, शिखा पाण्डेय, राघवेन्द्र त्रिपाठी (एक्टीविटी इंचार्ज), सहित समस्त अध्यापक अध्यापिकाएँ उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे