अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एमएलके पीजी कॉलेज में वनस्पति विज्ञान के विभागाध्यक्ष रहे गायत्री विद्यापीठ स्नातकोत्तर महाविद्यालय रसिया बहराइच के प्राचार्य प्रोफेसर दिव्य दर्शन तिवारी को वनस्पति विज्ञान में शोध कार्य में विशेष उल्लेखनीय योगदान के लिए सोसाइटी फार बायोलॉजिकल संस्था द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया ।
जानकारी के अनुसार प्रोफेसर डॉ दिव्य दर्शन तिवारी प्राचार्य गायत्री विद्यापीठ स्नातकोत्तर महाविद्यालय रिसिया बहराइच को वनस्पति विज्ञान के क्षेत्र में सोसायटी फॉर बायोलॉजिक (एसआरबीएस) ने उल्लेखनीय योगदान हेतु सम्मानित किया है। शिक्षक दिवस के अवसर पर इन्हें सम्मानित करते हुए बताया गया कि दिव्य दर्शन तिवारी ने एमएलके पीजी कॉलेज बलरामपुर में अपने 30 वर्षीय स्नातक एवं परास्नातक शिक्षक जीवन में वनस्पति विज्ञान के क्षेत्र में शोध कार्य करते हुए 18 शोधार्थियों को पीएचडी उपाधि अपने निर्देशन में प्रदान किया । डॉक्टर तिवारी की राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 102 शोध पत्र तथा 14 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। इसके अतिरिक्त जिला विज्ञान क्लब बलरामपुर के जिला समन्वयक रहते हुए वैज्ञानिक प्रतिभाओं को तराशना तथा उनकी खोजों को पेटेंट कराने का भी कार्य किया है। तराई क्षेत्र के वानस्पतिक एवं जल की स्थिति पर भी शोध कार्य किया है। इस संस्था के प्रमुख डॉक्टर आदर्श पांडे और उनकी टीम ने प्रशस्ति पत्र के माध्यम से सम्मानित किया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ