अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के वात्सल्य पब्लिक स्कूल एवं वात्सल्य इंटरनेशनल स्कूल में हिंदी दिवस के अवसर पर निबंध लेखन व एवं कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
उप प्रधानाचार्य शिखा सिंह, ने बताया कि निबंध लेखन प्रतियोगिता में कक्षा 5 के अभिजीत, नाजरीन, प्रीति ने प्रथम स्थान, कक्षा 4 अरिहंत, मुस्कान,श्रद्धा का द्वितीय स्थान और रिया सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कविता पाठ प्रतियोगिता में कक्षा 3 की निधि, आंशिक प्रथम, कक्षा 2 की रिधिमा, तान्या, अद्रिका द्वितीय और कक्षा 1 की शगुन, विराट, रोहित, संस्कार, तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता हिंदी की शिक्षिका नेहा वर्मा के निर्देशन में आयोजित की गई । इस मौके पर प्रबंधक डॉ आशुतोष प्रसाद शुक्ला, निदेशक मनीषा सिंह, सायमा वासी, नेहा मिश्रा,आतैना बनो, प्रज्ञा, मंजू, आराधना, सृष्टि, अमिता, सरोजनी, संध्या, मौजूद रही । उधर वात्सल्य पब्लिक स्कूल में हिंदी दिवस पर काव्य पाठ प्रतियोगिता हुई। कोऑर्डिनेटर अनुष्का पांडे एवं कोऑर्डिनेटर सोनाली तिवारी ने कहा कि हिंदी देश की मातृ भाषा है। प्रतियोगिता में शौर्य, गौरी प्रथम, वात्सल्य सिंह द्वितीय और वैभव तृतीय रही। जूनियर वर्ग में समीक्षा प्रथम, आरेजा त्रिपाठी द्वितीय व ओजेश तृतीय रहे। इस मौके प्रिया, मानसी, आराधना शुक्ला सहित समस्त शिक्षिकाएं मौजूद रही।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ