अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एमएलके पीजी कॉलेज में वनस्पति विज्ञान विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ राजीव रंजन को जिले के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल में सोमवार को आयोजित शिक्षक दिवस समारोह के अवसर पर सम्मानित किया गया । डॉ राजीव रंजन ने बताया कि शिक्षक दिवस के अवसर पर पायनियर पब्लिक स्कूल प्रबंधन द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह में मुझे सम्मानित होने का गौरव प्राप्त हुआ, जिसके लिए मैं विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर एम पी तिवारी एवं विद्यालय परिवार का आभार प्रकट करता हूं।
उन्होंने विद्यालय परिवार के प्रति कृतज्ञता जाहिर करने के साथ ही छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए छात्र-छात्राओं को गुरु शिष्य संबंधों की प्रगाढ़ता पर प्रकाश डाला। शिक्षक एक माली की भांति विद्यालय रूपी बगीचे में फूल रूपी विद्यार्थियों को पुष्पित करने का प्रयास करता है। इस दौरान अपने गुरु प्रोफेसर जे पी तिवारी एवं प्रोफेसर के के अंसारी का भी शुभाशीष प्राप्त हुआ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ