अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन अपने तुलसीपुर प्रवास के दौरान उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने शक्तिपीठ मन्दिर देवीपाटन के गर्भग्रह में स्थापित मां पाटन देवी की पूजा अर्चना क़र देश व प्रदेश में खुशहाली और सुख, शांति एवं समृद्धि के लिए माँ भगवती से प्रार्थना किया। उपमुख्यमंत्री ने मां पाटेश्वरी की पूजा के बाद मंदिर परिसर में स्थापित नौ देवी सहित मां काली का दर्शन क़र आकाश भैरव का पूजा किया। पूजा उपरांत मन्दिर परिसर में स्थापित पवित्र सूर्यकुण्ड का परिक्रमा किया। वहाँ से उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक सीधे मन्दिर परिसर में स्थापित गौशाला पहुंचे। उन्होंने गौशाला मे रह रही गोवंश को हरी घास खिलाया तथा गौशाला की व्यवस्थाओं की जानकारी लिया।
गौशाला से वापस आने के बाद मन्दिर परिसर मे स्थापित मंदिर कार्यलय मे महंत मिथलेश नाथ से मुलाक़ात क़र आशीर्वाद लिया तथा समाजिक एवं मंदिर व्यवस्था पर चर्चा किया। वहाँ कुछ देर रुकने के बाद गोण्डा जिले के लिए उनका काफिला प्रस्थान क़र गया। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह, विनय तिवारी मंदिर पुरोहित मातेश्वरी प्रसाद त्रिपाठी, मंदिर सेवादार अरुण कुमार गुप्ता सहित कई अन्य भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ