Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मगरमच्छ के हमले से महिला की मौत



सलमान असलम 

बहराइच के मिहींपुरवा रविवार की सुबह चाहलवा के रामवृक्ष पुरवा निवासी दीपक कुमार चौहान की पत्नी 48 वर्षीय सीमा सिंह अपनी बकरियों को चराने सरजू बैराज  मछली बैरियर के पास पर गई थी ।


इस दौरान बकरियों को पानी पिलाने हेतु नदी में पानी भरने गई, सीमा सिंह को घात लगाकर बैठे मगरमच्छ ने एकाएक पानी में खींच लिया।

 

पानी में सीमा ने मगरमच्छ से काफी समय तक संघर्ष किया तथा शोर मचाया। इस दौरान आसपास के ग्रामीणों द्वारा दौड़कर किसी तरह सीमा को मगरमच्छ से तो बचा लिया ।


परंतु मगरमच्छ के द्वारा सीमा के एक पैर को चबाकर खा लेने की सूचना प्राप्त हुई ।इस दौरान सीमा की मृत हो गई ।


 घटना की जानकारी होते ही काफी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए तथा मगरमच्छ  की उपस्थिति को देखकर सभी में दहशत व्याप्त है ।


घरवालों का रो रो कर बुरा हाल है सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तथा थाना सुजौली पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर कानूनी कार्रवाई करने में लगी है ।


इस दौरान कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के डीएफओ ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई है जांच हेतु पुलिस एवं वन टीम मौके पर पहुंच चुकी है मुआवजे की प्रक्रिया करके मुआवजा दिलाया जाएगा ।


इस दौरान ग्रामीणों में काफी भय व्याप्त है तथा सीमा के घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे