रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। बिजली का तार टूट कर गिरने से खेत में चर रहे दो मवेशियों की मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाकर प्रदर्शन किया।
घटना विद्युत उपकेंद्र करनैलगंज अंतर्गत ग्राम शीशामऊ की है। शुक्रवार की सुबह यहां के निवासी रामचरित्तर पंडित व राम कृपाल शुक्ला गांव के समीप खाली पड़े खेत में अपने पशुओं को चरा रहे थे।
उसी बीच बिजली का तार टूट कर गिर गया। जिसकी चपेट में आकर दो पशुओं की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे लाइन मैन तार जोड़ने का प्रयास करने लगे। मौके पर मौजूद रामगोपाल शुक्ला दीपनरायन तिवारी, बलराम द्विवेदी शत्रुहन पाठक, उपेंद्र वर्मा, समसीर अहमद व उमेश्वर प्रताप शुक्ला सहित गुस्साए अन्य ग्रामीणों ने उन्हें तार जोड़ने से मना कर दिया।
तथा मौके पर बिजली विभाग के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। मौके पर हल्का लेखपाल राहुल दूबे व दो पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंच गये।
अवर अभियंता पवन कुमार ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में विद्युत तार बदलने की व्यवस्था की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ