रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज कोतवाली परिसर में होमगार्ड्स विभाग के जवानों द्वारा सेवानिवृत्त होमगार्डों के विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह व विशिष्ट अतिथि अशोक सिंह, विधायक प्रतिनिधि गुड्डू सिंह रहे।
होमगार्ड्स कंपनी करनैलगंज के जवानों व पदाधिकारियों के सहयोग से सेवानिवृत्त होमगार्ड्स घनश्याम मिश्रा व हरि शंकर वर्मा को अंगवस्त्र, मिष्ठान, टार्च, सायकिल व नगद धनराशि प्रदान किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष नरेंद्र अंकम ओझा ने सेवानिवृत्त जवानों को शेष जीवन में स्वस्थ्य, सुखी व खुशहाल रहने की कामना की गई।
जिला महामंत्री शिव कुमार सिंह, राकेश पाठक, राजेंद्र दुबे आदि ने संबोधित करते हुये अपने विचार रखे। कंपनी करनैलगंज के अध्यक्ष शिवबालक मिश्र, उपाध्यक्ष उत्तम दीक्षित, कंपनी हलधरमऊ व कम्पनी करनैलगंज के सहायक कंपनी कमांडर, प्लाटून कमांडर सहित होमगार्ड्स के जवान मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ