Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़:उद्यान विभाग द्वारा कृषकों को निःशुल्क सब्जी बीज का किया गया वितरण



विनोद कुमार 

प्रतापगढ़। उद्यान विभाग प्रतापगढ़ के द्वारा औद्यानिक विकास योजना (एस0सी0पी0) राज्य सेक्टर योजना वर्ष 2022-23 में सब्जी की खेती कार्यक्रम के अन्तर्गत प्राप्त लक्ष्य 18 हेक्टेयर के सापेक्ष अनुसूचित जाति के लाभार्थी कृषकों को प्रथम आवक-प्रथम पावक के आधार पर करैला-04 हेक्टेयर, लौकी-04 हेक्टेयर, मसाला मिर्च-05 हेक्टेयर, संकर टमाटर-05 हेक्टेयर की खेती करने हेतु उद्यान विभाग कैम्पस में विजय मिश्रा जिलाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा एवं डॉ0 सीमा सिंह राणा जिला उद्यान अधिकारी के द्वारा कुल 90 अनुसूचित जाति के कृषकों को निःशुल्क सब्जी बीज वितरण किया गया।


अनुसूचित जातियों के कृषक उद्यान विभाग प्रतापगढ़ से निःशुल्क सब्जी बीज पाकर बहुत प्रसन्न हुए और सब्जी की खेती कर आय दोगुना करने का संकल्प लिया गया। 


अन्त में डॉ0 सीमा सिंह राणा जिला उद्यान अधिकारी ने लाभार्थी कृषकों को सब्जी की खेती के बारे में विस्तार रूप से तकनीकी जानकारी देते हुए विभाग से जुड़े रहने और भविष्य में आने वाली योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। 


सब्जी बीज वितरण कार्यक्रम में नौशाद अहमद प्रधान सहायक, राज कुमार स0उ0नि0/प्रभारी औद्यानिक विकास योजना (एस0सी0पी0) राज्य सेक्टर, धर्मेन्द्र कुमार भारतीय स0उ0नि0/प्रभारी मिशन, सुरेन्द्र कुमार स0उ0नि0 प्रभारी विकास खण्ड, सत्य भान सिंह स0उ0नि0/प्रभारी फलपट्टी, अतुल शुक्ला जिला महामंत्री भाजपा किसान मोर्चा एवं अन्य कर्मचारी/भाजपा किसान मोर्चा के पदाधिकारी तथा 90 लाभार्थी कृषक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे