विनोद कुमार
खबर प्रतापगढ़ से है जहां बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रतापगढ़ ने एक तुगलकी फरमान जारी करके प्राइमरी हेड मास्टरों को आदेश दिया कि प्राथमिक विद्यालय पर कोई भी पत्रकार जब खबर कवरेज करने जाए तो उससे पहले सूचना अधिकारी प्रतापगढ़ का हस्ताक्षरित आई कार्ड देखें इसके बाद ही उन्हें खबर बनाने दें और कोई अभिलेख दिखाएं ।
इस तुगलकी फरमान से मीडिया की स्वतंत्रता पर दाग लग गया ।
बीएसए को यही नहीं मालूम की पत्रकार का आई कार्ड कौन जारी करता है?
भला बताइए ऐसे अनुभवहीन बेसिक शिक्षा अधिकारी कैसे भला होगा प्रतापगढ़ के प्राथमिक विद्यालय का?
जिनको यही नहीं मालूम पत्रकार का आई कार्ड अखबार का संपादक जारी करता है ।
खबर कवरेज करने से रोकने का अर्थ है कि प्राथमिक विद्यालय की कमियों को छिपाने का काम कर रहे हैं ।
क्योंकि प्राथमिक विद्यालय पर आए दिन टीचर आते ही नहीं हैं और जो आते हैं वह काफी लेट लपेट आते हैं ।
पढ़ाई वहां जीरो पर है इस बात को जब पत्रकार अखबार के माध्यम से जनमानस तक सूचना पहुंचाता है तो बीएसए को नागवार गुजरी और अपनी कमियों को छिपाने के लिए उन्होंने तुगलकी फरमान जारी कर दिया।
जिसकी चारों तरफ निंदा की जा रही है। इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रतापगढ़ से बात की गई उन्होंने स्वीकार किया कि हां हमने इस तरह आदेश दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ