रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत प्रधानमंत्री टीवी मुक्त अभियान के तहत टीवी मरीजों को संपूर्ण पखवाड़े में गोद लिए जाने का अभियान निश्चय मित्र के रूप में चलाया जा रहा है।
उसी क्रम में बुधवार को बलरामपुर फाउंडेशन मैजापुर चीनी मिल द्वारा सीएचसी हलधरमऊ में क्षय रोग ग्रसित मरीजों को गोद लेकर पोषण वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें क्षय रोग ग्रसित मरीजों का पोषण सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर संत प्रताप वर्मा के साथ मैजापुर चीनी मिल से एचआर हेड विभास मिश्रा द्वारा करीब 20 मरीजों को पोषण सामग्री दी गई।
इस दौरान क्षय रोग पर्यवेक्षक राहुल कुमार तिवारी ने क्षय रोग के विषय में विस्तृत जानकारी दी।
इस मौके पर ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर अभिषेक त्रिपाठी, डॉ आशीष कुमार, डॉ अनुज सचान, राम उजागर ओझा, जितेन चौबे, अनूप सिंह, अमरदीप सिंह के साथ तमाम लाभार्थी व सीएचसी टीम मौजूद रही।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ