विनोद कुमार
खबर प्रतापगढ़ से है जहां सण्डवा चन्द्रिका ब्लाक अन्तर्गत मां चंडिका धाम में हो रहे विकास कार्य में धांधली और सरकारी धन के दुरुपयोग करने की शिकायत पर टीएसी की टीम जांच करने पहुंची।
इस दौरान यात्री टीन सेट इंटरलॉकिंग तथा सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया।
सड़वा चंद्रिका स्थित मां चंडिका धाम के विकास हेतु मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना अंतर्गत सामुदायिक शौचालय, यात्री सेड, इंटर लॉकिंग निर्माण हेतु 46.98 लाख रुपए शासन द्वारा जा रहा है।
मां चंडिका कमेटी के अध्यक्ष हरिमंगल सिंह ने उक्त कार्य गुड़वक्ता विहीन होने के साथ आरोप लगाते हुए धांधली का सरकारी धन का दुरुपयोग करने आरोप लगाया।
तथा मामले की टीएसी जांच के लिए शासन से मांग की। शासन के आदेश पर गठित टीएसी की टीम में मंडल टीएसी इंचार्ज सुनील गिरी, दिनेश कुमार सिंह डिप्टी डायरेक्टर संख्यकी सड़वा चंद्रिका स्थित मां चंडिका धाम में उक्त विकास कार्यों की जांच करने पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने मानक के अनुरूप यात्री सेड की नपत कराई। इंटर लॉकिंग को खुदवाकर गिट्टी की जांच की।
इस दौरान कुछ कुछ जगहों पर मानक विहीन कार्य कारपोरेशन लिमिटेड लखनऊ पर्यटन संवर्धन दिखाई दिया। उसके बाद निर्माणाधीन योजना प्रयागराज निर्माण इकाई 2 द्वारा कराया सामुदायिक शौचालय की नपत कराकर जांच की।
तथा मानक के अनुरूप महिला, पुरुष
विकलांगो का अलग अलग शीट बैठाने का आदेश दिया। तथा कुछ समाग्री को टीम जांच के लिए अपने पास रख लिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ