विनोद कुमार
खबर प्रतापगढ़ से है जहां जिले के बाबागंज विकास क्षेत्र के जगापुर गांव के लोग खुले में शौच करने के लिए मजबूर हैं।बिना कोई काम किए ही केयरटेकर को पैसा दिया जा रहा है।
आखिर किस मजबूरी में शौचालय का ताला नहीं खुल पा रहा है।शिकायत के बाद भी जिम्मेदार अनदेखी कर रहे हैं।
गांव को खुले में शौच मुक्त करने का सरकार का सपना अधूरा गांव को खुले में शौचमुक्त बनाने के लिए भले ही सरकार की ओर से प्रयास जारी हैं, लेकिन स्थानीय स्तर पर जिम्मेदारों के गंभीर न होने से समस्या दूर नहीं हो पा रही है।
जगापुर को खुले में शौचमुक्त करने का सपना इसलिए पूरा नहीं हो पा रहा है, क्योंकि सामुदायिक शौचालय में ताला लटका हुआ है। जिससे लोग बाहर जाने को विवश हैं।
स्वच्छता के विकास के लिए पंचायत राज विभाग की तरफ से ग्राम पंचायतों में शौचालयों के निर्माण पर जोर देने की बात कही जा रही है।
जगापुर में सामुदायिक शौचालय तो बना है, लेकिन ताला लटकने से ग्रामीण उसका प्रयोग नहीं कर पा रह हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बने शौचालयों में हमेशा ताला लटकता है, जिससे उनकी शौच के लिए बाहर जाना मजबूरी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ