गौरव तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। जिले के अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी रोहित मिश्र ने नगर की बाजार में भारी पुलिस फोर्स के साथ पैदल मार्च किया।
एएसपी के निर्देश पर चौक पर विशेष पुलिस पिकेट देर रात तक वाहनों की भी जांच पड़ताल मे मशक्कत करती देखी गयी।
इसके बाद एएसपी रोहित लालगंज कोतवाली भी पहुंच गये। यहां एएसपी ने मेस में भोजन की गुणवत्ता को भी जांचा-परखा।
मेस में साफ सफाई कम देख एएसपी ने वहां मौजूद कर्मचारियों को डांट भी पिलाई। इसके बाद एएसपी ने महिला हेल्प डेस्क में दर्ज शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की।
महिला हेल्प डेस्क मे दर्ज कई शिकायतों के निस्तारण का पूर्ण ब्यौरा न देख दीवान ज्ञानचन्द्र को भी एएसपी की फटकार झेलनी पड़ी।
अपर पुलिस अधीक्षक रोहित ने प्रभारी निरीक्षक के कक्ष में अभिलेखों का भी औचक निरीक्षण किया। थाने मे हुई कुछ गंभीर घटनाओं पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने इन घटनाओं मे वांछित आरोपियो की धरपकड़ के लिए थाने के दरोगाओं की भी नकेल कसी। अपर पुलिस अधीक्षक ने रात्रि गश्त के पुलिसकर्मियों का चार्ट भी तलब किया।
कुछ वीट आरक्षियों व दरोगाओं से मौजूदगी का वेब लोकेशन भी मंगवाया। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस उपाधीक्षक अमरनाथ गुप्ता तथा थानाध्यक्ष कमलेश पाल ने उन्हें वांछित सूचनाएं प्रदान की। इसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक ने लीलापुर थाने का भी औचक निरीक्षण किया।
एएसपी ने अजगरा महोत्सव में पुलिस की तैनाती की जानकारी लेते हुए वहां सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबन्ध बनाये रखने को कहा।
लीलापुर एसओ विनीत उपाध्याय ने एएसपी को नवसृजित थाने की पीस कमेटी आदि के बारे में जानकारियां प्रदान की।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ