गौरव तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। गणेश पूजा के तहत नगर में गणपति उत्सव में शुक्रवार की शाम श्रद्धाुलओं की भारी भीड उमड़ी दिखी।
नगर के घुइसरनाथ रोड पर छोटी नहर तथा खानापटटी के समीप गणेश पूजा पाण्डालों मे श्रद्धालुओं ने भजन व संकीर्तन में रमे श्रद्धालु गणपति बप्पा के जयकारे मे मंत्रमुग्ध दिखे।
छोटी नहर पर भोला विश्वकर्मा के संयोजन में हो रही गणेश पूजा में भगवताचार्य पं. विनय शुक्ल ने वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य भगवान् गणेश का विधिविधान से पूजन कराया। खानापटटी वार्ड में कपूरचंद्र सोनी के संयोजन में सजाये गये पाण्डाल को श्रद्धालु अपलक निहारते दिखे।
वहीं चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी ने भी पाण्डालों मे पहुंचकर मत्था टेका। गणेश पूजन उत्सव को लेकर शाम को हो रही श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पाण्डालों पर पुलिस भी मुस्तैद देखी जा रही है।
गणेश पूजा को लेकर नगर की बाजार में चहल पहल भी बढ़ी हुई है।
इस मौके पर मक्खन शुक्ला, सर्वजीत गुप्ता, रामलखन जायसवाल, आदर्श मिश्र, सूबेदार बीडी सिंह बघेल, शिवलाल मौर्य आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ