कुछ समय पहले भीरा में अपने सहयोगी के माध्यम से रिश्वत लेते हुए सीसीटीवी में कैद हुए थे फूड इंस्पेक्टर।
मंत्री ने सभासद के साथ मौजूद व्यापारियों को दिया कार्रवाई का आश्वासन।
आनंद गुप्ता
पलियाकलां-खीरी।भीरा में साथी की मदद से रिश्वत लेते सीसीटीवी में कैद होने के बाद एक बार फिर फूड इंस्पेक्टर पर लोगों ने प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तरीके से अवैध वसूली का आरोप लगाया है।
इस संबंध में नगर पालिका के सभासद ने पलिया पहुंचे मंत्री को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद को सौपे गए ज्ञापन में नगर पालिका परिषद के सभासद मोहम्मद उस्मान ने कहा है कि वह सभी मछली मंडी में व्यवसाय करते हैं और उसी व्यवसाय से अपना और अपने परिवार का पेट पालते हैं।
शिकायती पत्र में कहा गया है कि हाल ही में आए खाद्य सुरक्षा अधिकारी हम सभी विक्रेताओं को कथित नोटिस भेजकर आदि भेज कर लगातार परेशान कर रहे हैं साथ ही उनके साथ मौजूद एक प्राइवेट व्यक्ति वसूली की मांग करता है।
नगर पालिका के सभासद ने कहा है कि कुछ दिनों पूर्व भी उक्त अधिकारी का सीसीटीवी में अपने सहयोगी के माध्यम से रिश्वत लेते वीडियो कैद हुआ था जिसके बावजूद भी उन पर कार्रवाई नहीं की गई।
सभासद ने आरोपी अधिकारी की जांच करा कर कार्रवाई की मांग की है। सभासद मोहम्मद उस्मान ने बताया कि लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने उन्हें जल्द ही कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ