सुरेंद्र जायसवाल
अज़ान-खीरी। पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार थाना हैदराबाद पुलिस द्वारा अपराध की रोकथाम व वांछित वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गए अभियान के तहत गोवध जैसे जघन्य अपराध के शातिर वांछित अपराधियों को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी मोहम्मदी के पर्यवेक्षण में थाना हैदराबाद निरीक्षक अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 1 सितंबर दिन गुरुवार को सुबह चलाये गये बहन चेकिंग के दौरान गौवध जैसे जघन्य अपराध के शातिर वांछित अपराधी आदिल कुरैशी पुत्र शमीउल्ला निवासी ग्राम भुडवारा थाना गोला, मोहम्मद जफर मुमताज पुत्र मुर्तजा निवासी ग्राम रोशन नगर थाना हैदराबाद को पुलिस टीम में उपनिरीक्षक लाल चन्द, उपनिरीक्षक दुर्गेश कुमार,हेड कांस्टेबल देवेन्द्र कुमार हमराही नितिन कुमार, ऋतु राज सिंह, आयुष शर्मा, अंकित कुमार ने पकड़े में सफलता हासिल की है।
पकड़े गए अभियुक्तों मे मोहम्मद जफर उर्फ मुमताज के पास से एक अदद नाजायज चाकू बरामद कर अभियुक्तो के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।