वेदव्यास त्रिपाठी
खबर प्रतापगढ़ से है जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस समारोह जो कि सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है, के अंतर्गत जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रतापगढ़ द्वारा एक विशाल कृत्रिम अंग उपकरण वितरण कार्यक्रम हरि ओम मिश्र जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सदर राजेंद्र मौर्य एवं संयोजक अजय वर्मा व रामजी मिश्रा जिला मंत्री भाजपा आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के आयोजक सच्चिदानंद तिवारी जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी प्रतापगढ़ एवं कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर मोहम्मद अनीस ने किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में दो महान विभूतियों पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ आयोजक ने कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्रम के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।
इस अवसर पर धर्मेंद्र कुमार ओझा, शालिनी मिश्रा जिला समन्वयक विशेष शिक्षा आदि उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि महोदय ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री ने दिव्यांग जनों के लिए कल्याणकारी योजनाएं बनाई और उन पर अमल करना शुरू किया है।
उनके द्वारा किए गए प्रयासों से सभी दिव्यांगजनों को प्रोत्साहन मिला है और उन्हें समाज में उचित स्थान मिला है अध्यक्ष महोदय ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री की इस पहल से उनके द्वारा चलाया गया ।
सेवा पखवाड़ा में आयोजित इस कार्यक्रम में दिव्यांग जनों को जो कृतिम उपकरण प्रदान किए जा रहे हैं वह प्रधानमंत्री की एक अच्छी सोच और एक नई दिशा का परिणाम है आने वाले समय में हमारी सरकार द्वारा दिव्यांगजनों की भलाई के लिए और सारे कार्य किए जाएंगे।
कार्यक्रम के दौरान बेसिक शिक्षा विभाग के 23 विशेष बच्चों सहित कुल 130 दिव्यांगजनों को हियरिंग एड वैशाखी, स्मार्ट केन, एवं सीपी चेयर का वितरण अतिथियों के माध्यम से कराया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ