दिनेश कुमार
गोण्डा। मनकापुर शिक्षा क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय बंजरिया में बुधवार को हुई घटना को लेकर सैकडो शिक्षको ने तहसील में पहुंच कर एसडीएम को सम्बोधित ज्ञापन देकर आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर कोतवाली तथा तहसील का घेराव करने तथा धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
मनकापुर एसडीएम आकाश सिंह को दिये गये ज्ञापन में आरोप है कि बुधवार को कम्पोजिट विद्यालय बंजरिया में कुछ अराजक तत्वो ने एक साजिश के तहत शिक्षक,शिक्षिकाओं ने गाली,गलौज,अभद्रता करने तथा मारपीट कर सरकारी अभिलेख फाडने के बावत अभी तक गिरफ्तारी न होने पर रोश जताते हुए शिकायती पत्र/ज्ञापन देकर आरोप लगाया है कि दीपक कश्यप पुत्र विजय कुमार निवासी बंजरिया थाना मनकापुर स्कूल में सुबह 9ः40 बजे घुसकर लाठी डन्डे लेकर घंटो उत्पात मचाये।जिससे बच्चे व कर्मारी दहशत में रहे।
अराजक तत्वो, उसमें संलिप्त लोगों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी गयी।कोतवाली पुलिस ने स्कूल जाकर जांच भी किया।परन्तु आरोपियों की गिरफ्तारी अभी तक नही की गयी।जिससे शिक्षक समाज में रोश व्याप्त है।
शिक्षको ने ज्ञापन के माध्यम से तहसीलप्रशासन,पुलिस प्रशासन को चेतावनी भी दे डाली कि दि 12 घंटे के अंदर गिरफ्तारी नही हुई और विधिक कार्यवाई नहीं हुई तो शिक्षक संघ आरपार की लडाई लडेगा तथा शिक्षक कार्यालय,एसडीएम कार्यालय तथा कोतवाली का घेराव करके जमकर प्रदर्शन होगा।
इस मौके पर शिक्षक संघ के अध्यक्ष पवन सिंह, अनिल द्विवेदी, जनार्दन पाडेय, राज मंगल शुक्ल, रजनी मिश्र ,प्रेमलता ,पूजा मनमोहिनी, विनय मिश्र,अमित ,दिनेश वर्मा सहित सैकडो की संख्या में अध्यापक मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ