राजीव कुमार
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने बताया है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ख्यातिलब्ध महानुभावों को उ0प्र0 गौरव सम्मान प्रदान किया जायेगा।
उन्होने बताया है कि उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान कला एवं संस्कृति, कृषि, उद्यमिता, कौशल विकास विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, साहित्य, शिक्षा, खेल, समाजसेवा, पर्यावरण, महिला सशक्तिकरण, ग्राम विकास आदि में अपने व्यक्तिगत प्रयासों से उत्कृष्टता के आयाम स्थापित करते हुये राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्तर प्रदेश को गौरवान्वित करने वाले ख्यातिलब्ध महानुभावों को उ0प्र0 सरकार द्वारा उ0प्र0 गौरव सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।
उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान हेतु वह उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिये, विभिन्न विधाओं/कार्य क्षेत्रों के ऐसे राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त महानुभाव जिन्होने अपनी प्रतिभा, दीर्घ साधना के आधार पर श्रेष्ठ उपलब्धि प्राप्त की है, जिन्होने देश एवं विदेश में उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया हा, राज्य सरकार अथवा भारत सरकार से पूर्व में किसी अन्य राष्ट्रीय/राज्य पुरस्कार अथवा सम्मान प्राप्त महानुभाव को सामान्यतया इस पुरस्कार की पात्रता परिधि में नही रखा जायेगा।
उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान हेतु आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप पर भरकर जनपद के जिलाधिकारी से अग्रेसित कराकर दिनांक 15 अक्टूबर 2022 को सायं 5 बजे तक संस्कृति निदेशालय, उ0प्र0, जवाहर भवन, नवम तल लखनऊ 226001 के पते पर अवश्य भेज दें।
आवेदन पत्र निदेशक संस्कृति उ0प्र0 के कार्यालय में आनलाइन/ऑफलाइन दोनो माध्यम से दिये जा सकते है।
उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान नामांकन हेतु निर्धारित प्रारूप जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़़ से अथवा संस्कृति विभाग की वेबसाइट से प्राप्त किया जा सकता हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ