Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़:उद्यमियों को ऋण स्वीकृत कराकर नई इकाई स्थापित करायी जाये एवं पुरानी यूनिट का उच्चीकरण भी किया जाये:डीएम



गौरव तिवारी 

प्रतापगढ़। उद्यान विभाग द्वारा एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-‘‘पर ड्राप मोर क्राप’’(माइक्रोइरीगेशन) एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना की जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में की गयी। जनपद में संचालित योजनाओं की विस्तृत चर्चा की गयी। 


बैठक में एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के अन्तर्गत विगत वर्ष में नवीन उद्यान रोपण, प्रोजेक्ट बेस कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी एवं वर्ष 2022-23 में नवीन उद्यान रोपण टिश्यूकल्चर केला के बारे में कृषकों से जानकारी प्राप्त की। 


कृषक अशोक कुमार सिंह द्वारा टिश्यूकल्चर केला के उत्पादन एवं हो रहे लाभ से अवगत कराया गया। उन्होने जनपद में राइपनिंग चैम्बर, केले की प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने हेतु प्रेरित किया, 


वहीं पर प्रोजेक्ट बेस कार्यक्रम पैक हाऊस, प्याज भण्डार गृह, कोल्ड रूम, मिनिमल प्रोसेसिंग यूनिट एवं मशरूम उत्पादन इकाई के प्रति कृषकों को जागरूक किया जाये। 


प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अन्तर्गत विगत वर्ष कराये गये कार्यो की समीक्षा की गयी। जिला उद्यान अधिकारी डॉ0 सीमा सिंह राणा द्वारा समिति के सदस्यों के समक्ष योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी, 


जिसमें ड्रिप/मिनी स्प्रिंकलर पर लघु एवं सीमान्त कृषक को 90ः एवं अन्य कृषक को 80ः अनुदान देय है। 


वहीं पर पोर्टेबल स्प्रिंकल एवं लार्ज वाल्यूम (रैनगन) पर लघु एवं सीमान्त कृषकों को 75ः एवं अन्य कृषक को 65ः अनुदान पी0एफ0एम0एस0 पोर्टल के माध्यम से लाभार्थी कृषकों के बैंक खाते में प्रदान की जायेगी। 


प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के लक्ष्यां की पूर्ति हेतु जिलाधिकारी द्वारा लीड बैंक प्रबंधक से समन्वय स्थापित करते हुए समस्त बैंकर्स उद्यमी डी0आर0पी0 के साथ एक सप्ताह में बैठक कराने के निर्देश दिये गये, जिसमें अधिक से अधिक उद्यमियों को ऋृण स्वीकृत कराकर नई इकाई स्थापित करायी जा सके एवं पुरानी यूनिट का उच्चीकरण भी किया जा सके। 


मण्डलीय नोडल ज्वाला प्रसाद द्वारा बैंक के सहयोग न करने पर ऋृण स्वीकृत होने में कठिनाई आ रही है, जिसके निराकरण करने हेतु जिलाधिकारी द्वारा लीड बैंक को निर्देशित किया गया कि ऋृण स्वीकृत करने में आ रही कठिनाईयों को तत्काल दूर किया जाय। 


बैठक में उपस्थित उप निदेशक कृषि डॉ0 रघुराज सिंह, उप निदेशक उद्यान प्रयागराज मण्डल प्रयागराज उमेश चन्द्र उत्तम, सहायक अभियंता लघु सिंचाई विक्रम जीत वर्मा, जिला कृषि अधिकारी अश्वनी सिंह, लीड बैंक के अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी डॉ0 सीमा सिंह राणा, उर्दू अनुवादक/सह प्र0स0 नौशाद अहमद सहित प्रगतिशील कृषक उपस्थित रहे। 


जिलाधिकारी ने उद्यान विभाग द्वारा कराये गये कार्यो की सराहना एवं प्रशंसा की गयी तथा पी0एम0एफ0एम0ई0 योजना पर जोर दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे