बस्ती: लोलपुर ग्राम प्रधान गौरव सिंह ने बस्ती विकास फाउंडेशन द्वारा समाजसेवी अनिल सिंह की लिखित पुस्तक "मेरी अशेष यात्रा" के विमोचन कार्यक्रम हेतु क्षेत्र के विभिन्न स्थानों के प्रधान व समाजसेवियो मुलाकात कर सहयोग का आग्रह किया ।
कार्यक्रम का आयोजन मुंबई के कांदिवली मे होगा । मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह होंगे।
बस्ती विकास फाउंडेशन सदस्य एवं क्षत्रिय गौरव सेवा संस्थान के प्रदेश संयोजक प्रधान गौरव सिंह ने बस्ती गोंडा व अयोध्या के समाजसेवियो एवं अन्य लोगों से मुलाकात कर समाजसेवी अनिल सिंह द्वारा लिखित पुस्तक विमोचन कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर लोगों से हो रही मुलाकात दौरान बताया कि पुस्तक के विमोचन का आयोजन मुंबई मे हो रहा है।
कार्यक्रम में प्रदेश के नामी गिरामी हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद हैं।कहा कि मुबंई मे उत्तर भारतीयों के सम्मान मे उनका संस्थान विगत कई वर्षों से काम कर रहा है।
संगठन द्वारा सभी को जोड़ने के लिए ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है। जनसंपर्क के इसी क्रम मे समाजसेवी बस्ती विकास फाउंडेशन अध्यक्ष सुनील पांडेय संजय जायसवाल सुधाकर सिंह विशेन विनोद तिवारी मनोज पांडेय सहित तमाम लोग मौजूद हैl
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ