गौरव तिवारी
लालगंज प्रतापगढ़। जिले के ओज कवि व वरिष्ठ साहित्यकार अंजनी अमोघ को हिंदी साहित्य अकादमी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए जाने पर साहित्यकारों ने खुशी जताई है।
रविवार को यहां हुई बैठक में साहित्यकारों ने कहा कि अंजनी अमोघ के द्वारा हिंदी साहित्य व भाषा के संवर्धन में योगदान को देखते हुए यह मनोनयन साहित्य क्षेत्र के लिए गौरवपूर्ण है।
बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ गजलकार डॉ नागेंद्र अनुज व संचालन शायर अनूप प्रतापगढ़ी ने किया।वहीं उपाध्यक्ष बनाए जाने पर अंजनी अमोघ ने कहा कि व साहित्य के राष्ट्रीय सरोकारों को मजबूत बनाने में अपना समर्थन जारी रखेंगे।
इस मौके पर लवलेश यदुवंशी, परवाना प्रतापगढ़ी, अनूप त्रिपाठी, संजय शुक्ला, आशुतोष आशु, सौरव ओझा, संतोष तिवारी, संजय पांडे पुष्पेंद्र आदि साहित्यकार व कवि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ