रमेश कुमार मिश्र
तरबगंज गोण्डा।तरबगंज थानाक्षेत्र के पकडी गाँव में फर्जी बैनामा के सहारे खतौनी की जमीन पर दबंग लोग कब्जा कर लेना चाहते है पीड़ित ने थानासमाधान दिवस में पहुँचकर न्याय की गोहार की है।
बताते चले की तरबगंज थानाक्षेत्र के पकड़ी बाजार निवासी पीड़ित फूलचन्द पुत्र बेंचू ने थानासमाधान दिवस में पहुँचकर तहसीलदार तरबगंज पुस्कर मिश्र से शिकायत करते हुए आरोप लगाया की दबंग लोग हमारी खतौनी की जमीन फर्जी बैनामा के सहारे कब्जा कर लेना चाहते और रोकने पर आमादा फौजदारी हो रहे है ।
जिससे मै बहुत परेशान हूँ हमारी खतौनी की जमीन की पैमाईस करवाकर सीमांकन कराये व अबैध रूप से हो रहे कब्जे को रोकने की कृपा करे जिससे न्याय मिल सके।
मीडिया टीम के पूछने पर पीड़ित उपरोक्त ने बताया साहब हमारी पुस्तैनी जमीन है जिस पर मै काबिज भी हूँ फिर भी दबंग लोग अपने मेली मददगारो के साथ मिलकर जमीन कब्जाकर लेना चाहते है व रोकने पर जानमाल की धमकी देते है ।
जबकि जो ये बैनामे के कागज दिखाकर लोगो को गुमराह कर रहे है वो सरासर फर्जी है ।
जिस पर पकड़ी ग्रामपंचायत के ग्रामप्रधान ने भी बताया की दबंग लोग फर्जी बैनामे के सहारे पीड़ित की जमीन कब्जा कर रहे है ।
जिस पर न्याय होना चाहिये व दबंगो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।
इस प्रकरण पर तहसीलदार तरबगंज पुस्कर मिश्र ने बताया की शिकायत मिली है और टीम गठित कर दी गयी है ।
जो जमीन की जाँच करेगी अगर जाँच में बैनामा फर्जी मिलता है तो मुकदमा पंजीकृत कराया जायेगा व खतौनी की जमीन पर किसी को अबैध कब्जा नही करने दिया जायेगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ