गौरव तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जन्म पखवारा कार्यक्रम के तहत सोमवार को रक्तदान शिविर मे बढ़ चढ़कर रक्तदान करते देखा गया।
संगम चौराहे के समीप नगर के एक मैरिज हॉल में रक्तदान शिविर में तीस युवाओं ने रक्तदान कर पीएम के दीर्घायु होने की कामना की।
शिविर मे जिले से आयी चिकित्सीय टीम मे शामिल डा. कुसुमलता तथा डा. पवन नंदन भटट एवं गौरवमणि ने रक्तदान मे योगदान के लिए युवा मोर्चा के सदस्यों की सराहना की।
डा. कुसुमलता ने बताया कि रक्तदान से स्वास्थ्य पर कभी भी विपरीत प्रभाव नही पड़ा करता।
वहीं कार्यक्रम मे बतौर मुख्यअतिथि सभासद बृजेन्द्र पाण्डेय मंटू ने युवा मोर्चा के इस रचनात्मक प्रयास की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री की जनकल्याणकारी नीतियों पर प्रकाश डाला।
विशिष्ट अतिथि सभासद ज्ञानचंद्र मोदनवाल रहे। कार्यक्रम का संयोजन मण्डल अध्यक्ष नीतेश द्विवेदी व संचालन शशंाक तिवारी नोबुल ने किया।
इस मौके पर जिला मंत्री अंकित सिंह, चंदन मिश्र, महेन्द्र गौतम, रितेश सिंह, दीपक सिंह, फैसल खान आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ