Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़:गल्लामंडी में लगी आग से पीड़ितों को मुआवजा दिलाने के प्रयास में लगा व्यापार मण्डल



विनोद कुमार 

खबर प्रतापगढ़ से है जहां उत्तर प्रदेश व्यापार प्रतिनिधिमण्डल के जिलाध्यक्ष अध्यक्ष राजेन्द्र केसरवानी की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक हुई जिसमें रविवार को गल्ला मण्डी में पांच व्यापारियों की आग से हुई क्षति का आंकलन किया गया ।


 यह निर्णय किया गया कि इनको उचित मुआवजा दिलाने के लिये प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल, प्रदेश महामंत्री रमेश चंद्र अग्रहरि से मिलकर तथा सांसद संगम लाल गुप्ता व सदर विधायक राजेन्द्र मौर्य व जिलाधिकारी से मिलकर मुख्यमंत्री आपदा कोष से भरपाई के लिये मांग की गई जिससे पीड़ित व्यापारी फिर से अपना व्यापार व आजीविका चला सकें।


बता दें कि रविवार को मदन केसरवानी किराना व्यापारी, किरनचंद्र गुप्ता किराना व्यापारी, कमल वर्मा किराना व्यापारी, किफायत उल्ला बकरा मण्डी, अब्दुल मलिक किराना व्यापारी व मोहम्मद रिजवान अहमद, बिसात खाना अहमद नगर गल्ला मण्डी तथा गल्ला मण्डी की अध्यक्षा फूलजहां से सम्पर्क कर नुकसान का जायजा लिया गया। 


जिलाधिकारी व विधायक, सांसद से मिलने वाले प्रतिनिधिमण्डल में राजेन्द्र कुमार केसरवानी, कृष्णमोहन केसरवानी, सरदार महेन्द्र सिंह, पवन, अख्तर राईन, उबैद उल्ला जाफरी, सरदार कुलविन्दर सिंह, दीपक, मनोज, आलोक, लल्लू अहमद आदि पदाधिकारी शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे