विनोद कुमार
खबर प्रतापगढ़ से है जहां शिक्षक दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद विशाल तथा लायंस क्लब प्रतापगढ़ गौरव ने संयुक्त रुप से शिक्षक सम्मान समारोह बाबागंज स्थित एक होटल में आयोजित किया।
जिसमें जनपद के विशिष्ट एवं रचनाधर्मी शिक्षकों को अंग वस्त्र पहनाकर तथा उन्हें प्रमाण पत्र देकर, शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान के प्रति, उनका सम्मान किया गया।इस अवसर पर भारत विकास परिषद विशाल के अध्यक्ष डॉ. प्रोफेसर बृजभानु सिंह, सचिव प्रोफेसर डा. पीयूष कांत शर्मा, उदयभानु सिंह, गोविन्द खंडेलवाल, गिरिजा शंकर मिश्रा, पूनम आहूजा, जय प्रकाश खंडेलवाल तथा लायंस क्लब प्रतापगढ़ गौरव के अध्यक्ष शिशिर खरे, कोषाध्यक्ष प्रेम खंडेलवाल सहित संजीव आहूजा, आनंद केसरवानी, मनीष केसरवानी, सुनीता गुप्ता, नीरज केसरवानी, सारिका कुंदनानी, मालिनी केसरवानी, सुमन खरे सहित श्रद्धा केसरवानी, मनीष केसरवानी आदि उपस्थिति थे।
सम्मानित होने वाले शिक्षकों में डॉ. बृजभानु सिंह, डॉक्टर पीयूष कांत शर्मा, श्रीमती डॉ पूनम पांडे, अंसार अहमद, आदित्य कुमार सिंह सोमवंशी, श्रीमती कंचन सिंह राजेश मिश्रा, डॉ संदीप कुमार मिश्रा, श्रीमती डॉली केसरवानी, श्रीमती कविता केसरवानी थे।
शिक्षिका श्रीमती रश्मि मिश्रा, सुश्री रुचि चड्ढा, श्रीमती स्मृति सिंह और इशिता मिश्रा की आज अनुपस्थिति के कारण उनके एवार्ड एवं पुरस्कार लायंस क्लब गौरव अथवा भारत विकास परिषद विशाल की अगली सामान्य सभा के मध्य प्रदान किए जाएंगे। कार्यक्रम का संचालन शिशिर खरे द्वारा किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ