रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट) में बेहतर परिणाम लाने वाली मेधावी बेटी परमीत कौर को सिख समाज व चिकित्सकों की टीम ने सम्मानित किया है।
मंगलवार को स्थानीय गुरुद्वारा श्रीगुरु सिंह सभा में आयोजित नेत्र परिक्षण शिविर के दौरान चिकित्सकों व सिख समाज के लोगों ने संयुक्त रूप से परमीत कौर को सम्मानित किया।
इस दौरान सभी ने एक-दूसरे को मीठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया तथा बेटी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
नगर के स्टेशन रोड गांधी नगर निवासी वरीयाम सिंह बग्गा की बेटी परमीत कौर ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) में 720 में से 655 अंक लाकर सभी को गौरवान्वित किया है।
इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रधान सरदार हरजीत सिंह, सचिव जोगिंदर सिंह जानी, डॉ.गौरव अग्रवाल, सरदार भूपेंद्र सिंह सलूजा, रमनदीप सिंह लवी, वरियाम सिंह, हरदेव सिंह, बाल गोपाल वैश्य, वीरेंद्र सिंह ज्ञानी, राकेश सिंह आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ