Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अमेठी: अति कुपोषित बच्चों को बांटा गया पोषाहार किट



अलीम खान 

अमेठी के मुसाफिरखाना  विकास खण्ड के अंतर्गत बाल विकास परियोजना मुसाफिरखाना के द्वारा चिन्हित अति कुपोषित बच्चों के बीच पोषाहार किट वितरण किये गये


यह पहल अमेठी सांसद  व महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी  के सौजन्य से  चला कर पोषाहार किट वितरण किया गया 

मुसाफिरखाना ब्लॉक के  सभागार मे बाल विकास परियोजना अधिकारी रीता  सिंह व विकास खंड अधिकारी अनीस अहमद सेवा  संस्थान के विधान सभा सह प्रभारी आदर्श प्रताप सिंह मंडल प्रभारी सुनील सिंह सुपरवाइजर निशा सिंह  और वेदांता की सहयोगी संस्था हुमाना पीपुल टू पीपुल इंडिया से कलस्टर कोऑर्डिनेटर जोगिंदर तथा ललित कुमार ,  के अलावा आंगनवाड़ी के सभी कर्मचारी एवं लाभार्थी बच्चे व अभिभावक मौजूद रहे तथा सभी की  उपस्तिथि मे पोषाहार वितरण किया  गया।

साथ ही राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत पोषण रैली निकाली गई जिससे बच्चो के अभिभावक को जागरूक किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे